RS Shivmurti

बिजली की शाट सर्किट से हार्डवेयर की दुकान में लगी आग

खबर को शेयर करे

20 लाख का सामान जलकर हुआ नष्ट

RS Shivmurti

वाराणसी-रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के Nh2 रोड विशोखर बाईपास लठियां हाईवे स्थित बाईपास चौराहे पर दुकान में मंगलवार को दिन में लगभग 11बजे लक्ष्मी इंटरप्राइजेज नामक हार्डवेयर की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों की समान जलकर राख हो गयी। दुकानदार ने आग लगने की सूचना पाकर 112 को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँचकर दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद एक घण्टे बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक अमित यादव केशरीपुर रोहनिया निवासी ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट से दुकान में रखे प्लास्टिक के पानी टंकी,ड्रम, बाल्टी सहित पेंट लगभग 7 लाख , पाइप 6 लाख रुपये व लाखों रुपये के अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया।

इसे भी पढ़े -  एनडीआरएफ ने एनसीसी कैडेट एवं छात्रों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
Jamuna college
Aditya