श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता द्वारा काशी के सभी मंदिरों में श्रृंगार व भंडारे का हुआ आयोजन
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता द्वारा काशी के सभी मंदिरों में श्रृंगार व भंडारे का हुआ आयोजन।
विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने 22 कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग।
सर्वप्रथम सरायनन्दन वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वाहन जुलूस में सम्मिलित हुए। फिर वाराणसी दुर्गोत्सव सम्मिलिनी द्वारा आयोजित भंडारे में स्वयं लड्डू लेकर पहुंचे। फिर सोनारपुरा चौराहे पर लड्डू वितरण कराया। रविन्द्रपुरी में श्रद्धालुओं को पूड़ी सब्जी वितरण में सहयोग किया। रविदास गेट पर रविप्रकाश जायसवाल द्वारा आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं को घुघुरी और हलवा बांटा।
पार्षद रामापुरा रामगोपाल वर्मा के साथ विधायक ने रामापुरा वार्ड के 6 मंदिरों में जाकर श्रृंगार और कीर्तन के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
विधायक सौरभ ने पार्षद जंगमबाड़ी विजय द्विवेदी के साथ गोदौलिया स्थित आरएसएस कार्यालय पर भंडारे का प्रबन्ध करवाया। वहां श्रद्धालुओं की सेवा के पश्चात दोनों जनसेवक पार्षद के कार्यालय गए जहां पार्षद ने अत्यंत सुंदर झांकी का प्रबंध कराया था।
विधायक नेवादा स्थित शिवालय पहुंचे जहां प्रेम पटेल के नेतृत्व में भजन कीर्तन और भंडारे का प्रबंध किया गया था। विधायक ने भिखारीपुर तिराहे पर कीर्तन में सहभाग किया। जहां से सौरभ बजरडीहा पहुंचे। पार्षद बजरडीहा श्यामआसरे मौर्य और कमल चौरसिया ने भंडारे का प्रबंध कराया था।
विधायक सौरभ ने माँ महिषासुर मर्दिनी मन्दिर, भदैनी पर आयोजित भंडारे में प्रतिभाग किया। बेचू महादेव मंदिर, महमूरगंज, प्राचीन शिव मंदिर, शास्त्री नगर, स्वर्णभूमि लॉन, सरायनन्दन तथा माँ दुर्गा मंदिर, सम्पूर्णानंद नगर होते हुए विधायक पहुंचे रविन्द्रपुरी। जहां डॉ वेणुगोपाल झंवर द्वारा श्री शतचंडी महायज्ञ व भंडारे का आयोजन कराया गया था।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि “काशी के हर चौराहे, तिराहे और मंदिरों पर राम धुन गई जा रही है। श्रृंगार, भंडारे, आरती, भजन-कीर्तन का प्रबंध किया गया है। काशी पूरी तरह से राममय हो गई है, भगवा रंग में रंग गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रामराज्य फिर से वापस आ गया है।
विधायक ने इस अति सुंदर और मनमोहक दृश्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति हृदय से आभार जताया। विधायक ने कहा कि “राम जन्मभूमि आंदोलन में उन्होंने भी 42 लाठियां खाई थी। जिन रामभक्तों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, आज उनकी आत्मा को भी शांति मिली होगी।”