वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी 28 वर्षीय कमलेश चौहान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम वह छठ पूजा में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल जा रहे थे। दानगंज बाजार के आगे डंपर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
चोलापुर में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, छठ पूजा में शामिल होने जा रहा था
