वाराणसी। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, कमि० ने बताया कि दीपावली से पहले धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है। यहां स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ-साथ माँ अन्नपूर्णाजी का दर्शन तथा धनतेरस के दिन चली आ रही परम्परा के अनुसार खरीददारी
के लिए शुभ दिन होने के कारण अधिक संख्या में जनपद के साथ-साथ समीपवर्ती जनपदों से लोग अपने वाहनों से खरीददारी के लिए आते हैं, जिससे नगर में अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार चौराहों/तिराहों एवं डायवर्जन स्थलों पर यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाकर उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए यातायात का सुगम संचालन एवं धनतेरस के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराया गया।
