magbo system

वीडीए टीम के निरीक्षण में व्यवसायिक भवनों के बेसमेंट का उपयोग अन्य कार्यों में पाए जाने पर कईयों को नोटिस

    वाराणसी। सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बताया कि विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2018-17 में लोक निर्माण विभाग के नियंत्रणाधीन आशापुर चौराहे से पंचकोसी चौराहा सब्जी मण्डी तक के रोड के पटरियों पर एवं प्राधिकरण द्वारा विकसित लालपुर आवासीय योजना में पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल रोड के किनारे साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया गया था। आशापुर चौराहे से पंचकोसी चौराहा सब्जी मण्डी तक अत्याधिक यातायात दबाव के कारण निर्मित साइकिल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गये हैं। लालपुर आवासीय योजना के निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल रोड पर निर्मित साइकिल ट्रैक का कुछ भाग प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान अत्याधिक यातायात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था।
   सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इमारतें ऊंची, पार्किंग तंग सड़कों पर होने से रोजाना मचती जंग, व्यावसायिक इमारतों में बड़ी के बाद कुछ दिन तक चलता है अभियान आदि की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बताया कि अम्बरीश सिंह द्वारा बुडलैण्ड शोरूम, गुरुधाम चौराहा पर पूर्व निर्मित भवन के बेसमेन्ट में दुकानों का निर्माण किया गया है। मौके पर कोई स्वीकृति नहीं दिखायी गयी, जिसके कारण

उ०प्र० नगर नियोजन एंव विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी है। आशापुर स्थित दीर्घायु हास्पिटल का स्थल निरीक्षण किया गया। स्थल पर हास्पिटल संचालक/ प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि हॉस्पिटल पीछे के भाग में पार्किंग की सुविधा प्रदान की जा रही है, जबकि हॉस्पिटल के बेसमेन्ट का प्रयोग हास्पिटल के अन्य कार्य हेतु किया जा रहा है। हॉस्पिटल की वैधता प्रस्तुत करने एवं हॉस्पिटल के अग्रभाग में किसी भी प्रकार की पार्किंग न करने हेतु निर्देशित किया गया है। भोजूबीर स्थित महावीर मंदिर रोड पर इनफिनिटी हॉस्पिटल के बेसमेन्ट में मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है एवं इलेक्ट्रीक रूम बनाया गया है। स्थल पर अवगत कराया गया कि हास्पिटल हेतु पार्किंग बगल में बनाया गया है। हॉस्पिटल की वैधता प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। सुद्धिपुर, बाईपास पर पूर्व निर्मित भवन में ग्रेट ईस्टर्न शो रूम का संचालन किया जा रहा है तथा बेसमेन्ट में सरिया की दुकान का संचालन किया जा रहा है। निर्माण की वैधता प्रस्तुत करने हेतु निर्माणकर्ता गौतम जायसवाल को भी निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार हरि पटेल द्वारा जंगमवाड़ी, गोदौलिया चौराहे के आगे पूर्व निर्मित भवन के बेसमेन्ट में रेस्टोरेन्ट एवं साड़ी की दुकान का संचालन किया जा रहा है। विनय श्रीवास्तव द्वारा अर्दली बाजार में पूर्व निर्मित भवन के बेसमेन्ट में दुकान का संचालन किया जा रहा था तथा लक्ष्मी देवी, बड़ी पियरी बेनियाबाग चौक में पूर्व निर्मित भवन के बेसमेन्ट में दुकान का संचालन किया जा रहा था। सभी को निर्माण की वैधता प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

खबर को शेयर करे