विधानसभा स्तर पर चुनाव तैयारी,एमएलसी चुनाव और बूथ स्तर पर समीक्षा पर जोर
वाराणसी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा बेलवा गांव में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आयोजित हुई,जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी होने वाले स्नातक एमएलसी और 2027 के चुनाव की तैयारी और बूथ स्तर पर संगठन की सक्रियता पर चर्चा हुई।
वही जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव ने बताया कि हम मासिक बैठक अब प्रत्येक विधानसभा में करना आरंभ कर दिए हैं। यहां बूथ लेवल पर जो लड़ाकू होगा उसको प्रभारी बनाकर चुनाव जीतने का काम करेंगे। बूथ-बूथ समीक्षा करेंगे।
वही पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने बताया कि पीडीए को मजबूत करने के लिए हम लोग गांव-गांव में बैठक कर रहे हैं ताकि डबल इंजन की सरकार के झूठ का खुलासा हो सके। गांव-गांव में कोई विकास नहीं हुआ है। केवल 15 साल से झूठ का आश्वासन से यह सरकार चल रही है। गांव में बैठक करके लोगों को सच्चाई बताने का काम कर रहे हैं।
बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
बैठक के दौरान सपा जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव,आशुतोष सिन्हा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल अमरनाथ यादव मास्टर, सेवापुरी विधानसभा अध्यक्ष पखण्डी बिन्द, कन्हैया राजभर, रामप्रकाश यादव,राम सिंह यादव,बुझारत यादव,सैफ हाशमी उर्फ मोनू,सरिता पटेल,यूसुफ अंसारी उर्फ पंजाबी, रमाशंकर यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।वही कार्यक्रम का कुशल संचालन सुजीत कुमार यादव द्वारा किया गया।
