जंसा/ समाधान दिवस पर शनिवार सुबह 10 बजे से डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने जंसा थाना परिसर में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। डीसीपी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर आवश्यक निर्देश दिए।समाधान दिवस पर उन्होंने कहा कि फरियादियों को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर सर्वाधिक मामले भूमि विवाद, के से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। डीसीपी ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें और आवेदकों को संतोषजनक समाधान दिया जाए। समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधिकारियों ने फरियादियों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा राजस्व कर्मी सहित थाने के उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
समाधान दिवस पर जंसा थाना में डीसीपी गोमती जोन ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
