
तैयारियों को लेकर की जा व्यवस्था का प्रमुख सचिव ने घाटों का किया निरीक्षण
घाटों पर 150 पम्प लगाने के दिए निर्देश, प्रत्येक घाट पर 10 कर्मचारी गैंग बनाकर करेंगे घाट की सफाई
घाटों पर चेंजिंग रूम और अतिरिक्त लाइट लगाने के दिए निर्देश
वाराणसी। प्रमुख सचिव पी. गुरुप्रसाद ने गुरुवार को नमो घाट से सामने घाट तक की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जहां कहीं भी ऊबड़ खाबड़ हो उसे आज रात में ही समतलीकरण करा दिया जाय, साथ ही जहां कहीं भी घास हो उसे साफ कराया जाय। सीवर जाम की समस्या किसी घाट पर नहीं होनी चाहिए, इस हेतु आज ही जलनिगम इसकी जांच कर ले। स्नानार्थियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम तथा रस्सी लगाने के निर्देश दिए गए साथ ही, आगे गहरा पानी है, का चेतावनी बोर्ड घाटों पर लगाने के निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव ने पर्याप्त सफाई कर्मी तैनात करने के साथ ही त्वरित गति से घाटों से कूड़ा उठाने की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रमुख सचिव ने वरुणाघाट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर अशोक कुमार तिवारी, निदेशक, स्थानीय निकाय अनुज झा एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
इससे पूर्व प्रमुख सचिव पी. गुरु प्रसाद द्वारा गुरुवार को घाटों की स्वच्छता एवं व्यवस्था को लेकर एक समीक्षा बैठक की गई। सर्किट हाउस के सभागार में आगामी डाला छठ एवं देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया कि घाटों पर जमी सिल्ट (गाद) की सफाई हेतु लगाए गए 73 पम्प की संख्या बढ़ाकर 150 पम्प मशीनें लगाई जाएं, ताकि घाटों की सफाई कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके। इसके साथ ही प्रत्येक घाट पर 10 कर्मचारियों की गैंग बनाकर सफाई कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था (लाइटें) लगाई जाएं, जिससे रात के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरे किए जाएं, ताकि पर्व के दौरान घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में आयुक्त वाराणसी मंडल एस. राजलिंगम, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता आर0के0 सिंह, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी, सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
