magbo system

करेंट से बिजली मिस्त्री की मौत, परिजनों में कोहराम

मिर्जामुराद क्षेत्र के काछवा-कपसेठी मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक के दुकान पर सोमवार की देर शाम दुकान पर दीपावली पर्व पर पूजा करते समय करेंट की चपेट में आ जाने से बिजली मिस्त्री ठठरा गांव (मिर्जामुराद) निवासी मुन्ना बिन्द उर्फ प्रमोद उम्र (40) वर्ष पुत्र स्व.केदार बिन्द की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ठठरा गांव (मिर्जामुराद) निवासी मुन्ना बिन्द उर्फ प्रमोद का कछवांरोड में कपसेठी मार्ग पर सुपर इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान है दीपावली पर्व पर मुन्ना दुकान में पूजा पाठ दीप जलाकर कर रहा था उसी समय किसी खुले तार से मुन्ना का हाथ टच हो गया जिससे वो करेंट की चपेट में आकर वही गिरकर बेहोश हो गए।दीपावली पर घर समय न पहुंचे पर पत्नी मुन्नी देवी फोन करने लगी जब फोन नही उठा तो परिवार के लोग आकर देखे तो ये दुकान गिरे पड़े थे।परिजनों द्वारा युवक को इलाज हेतु कछवांरोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि इनकी करेंट लगने से मौत हो चुकी है।मृतक दो भाइयों में छोटा था व दो पुत्र और एक पुत्री का पिता बताया गया।मृतक का शव घर पहुंचे ही परिजनों में कोहराम मच गया।दीपावली के दिन बस्ती में घटना होने से पूरी बस्ती गमगीन हो गया।परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये शव दाह-संस्कार हेतु लेकर चले गए।

खबर को शेयर करे