magbo system

डीएम के निर्देश पर सड़क के किनारे खड़े ट्रकों का हुआ चालान

पिंडरा।
डीएम के निर्देश पर शनिवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने पेट्रोल पंप के पास खड़ी 17 ट्रकों का चालान कर दिया। जिससे त्योहार पर घर के समीप पार्किंग में खड़े ट्रकों के चालान होने से मालिको में हड़कंप मच गया।
बताते है कि दीपावली के त्योहार पर फूलपुर, पिंडरा व मिराशाह के निवासी व ट्रक मालिको के ट्रक खड़े थे। शनिवार को जब डीएम तहसील पिंडरा जा रहे थे तो एक साथ इतनी ट्रकों को खड़ी देख ट्रैफिक इंस्पेक्टर को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर पहुचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने पेट्रोल के पार्किंग में भी खड़ी ट्रकों का भी चालान कर दिया। जिससे ट्रक मालिको में आक्रोश दिखा। उनका कहना था कि पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में ट्रक पार्किंग में खड़ी दिखेगी। ऐसे में कार्रवाई करना अनुचित है।

खबर को शेयर करे