दीप ज्योति पर्व की तैयारियां आरंभ…
-धनतेरस को खुलेगा मां अन्नपूर्णा का दरबार, दोनों हाथों से भक्तोें पर मां लुटाएंगी खजाना
-अन्नकूट पर मां अन्नपूर्णा व बाबा विश्वनाथ को लगेगा 14 क्विंटल मिठाइयों का 56 भोग
इस बार षष्टदिवसीय दीप ज्योति पर्व के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में तैयारियां आरंभ हो गई हैं।दीप ज्योति पर्व पर कई क्विंटल सुगंधित पुष्पों की सुगंध बीच विद्युत झालरों के प्रकाश से बाबा के धाम की सुगंधित आभा भक्तों को अपूर्व अलौकिक आध्यात्मिक अनुभव कराएगी। गुरुवार से बाबा धाम मेें साज-सज्जा का कार्य आरंभ हो जाएगा।
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि दीप ज्योति पर्व पर अनेक प्रकार के रंग-बिरंगे व बाबा को प्रिय सुगंधित पुष्पों से धाम परिसर सजाया जाएगा। बाबा दरबार में पूरे छह दिन तक विविध धार्मिक-सांस्कृतिक अनुष्ठान किए जाएंगे। धनतेरस के दिन से ही बाबा धाम स्थित मां अन्नपूर्णा का दरबार भव्यतम रूप में आ जाएगा। मां भक्तों पर दोनों हाथों से दो दिनों तक अपना खजाना लुटाएंगी तो दीपावली के दिन दीपमालिकाओं से बाबा का परिसर जगमग हो उठेगा। अन्नकूट के दिन लगभग 14 क्विंटल मिष्ठान्न व अन्य कुल 56 प्रकार के व्यंजनों से मां अन्नपूर्णा व बाबा विश्वनाथ को भोग लगाया जाएगा। दीपावली के दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन मंदिर चौक में किया जाएगा।
मंदिर में बनेंगी मिठाइयां-नमकीन तो बाहर से भी आएंगी
अन्नकूट महोत्सव पर 56 भोग के लिए 14 क्विंटल मिठाइयों व अन्य व्यंजनों का चढ़ावा अनुमानित है। इसके लिए अनेक प्रकार की मिठाइयां जैसे अनेक प्रकार के लड्डू व अनेक प्रकार की नमकीन, मठरी आदि मंदिर प्रशासन स्वयं बनवाएगा जबकि अन्य मिठाइयां काशी की विभिन्न विश्वसनीय दुकानों से भी मंगाई जाएंगी।