आगामी त्यौहार के मद्देनजर वाराणसी में बाट माप विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,जहां सेवापुरी,कपसेठी क्षेत्र में घट तौली की शिकायत पर कालिका धाम स्थित पेट्रोल पंप पर छापेमारी कर चेकिंग किया गया। जिसमें घट तौली, मिलावट एवं अन्य प्रकार की जांच की गई। बाट माप विभाग के चेकिंग अभियान से क्षेत्र के पेट्रोल पंप के संचालकों को हड़कंप मच गया। इस दौरान इंडियन ऑयल के एरिया सेल्स अफसर पुनीत प्रताप सिंह भी साथ थे।
आगामी त्यौहार के मद्देनजर वाराणसी में माट माप विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जहाँ सेवापुरी,कपसेठी क्षेत्र में घट तौली की शिकायत पर माँ कालिका पेट्रोल पंप,लाला पेट्रोल पंप सहित कई अन्य पेट्रोल पंप पर छापेमारी कर चेकिंग किया गया। जिसमें घट तौली, मिलावट एवं अन्य प्रकार की जांच की गई। बाट माप विभाग के चेकिंग अभियान से क्षेत्र के पेट्रोल पंप के संचालकों को हड़कंप मच गया। इस दौरान इंडियन ऑयल के एरिया सेल्स अफसर पुनीत प्रताप सिंह भी साथ थे।
बाट माप विभाग द्वारा पुरषोत्तम फिलिंग जंसा, माँ कालिका पेट्रोल पंप कपसेठी, लाला पेट्रोल पंप बाराडीह कपसेठी सहित कई अन्य पेट्रोल पंप की जांच पड़ताल की। इस दौरान कुछ पेट्रोल पंप पर अनेक अनियमिताएं पाई गई। जिसमें शौचालय,हवा मशीन ठीक नही होना सहित इत्यादि गड़बड़ी पाई गई ।
बाट माप अधिकारी प्रभांशु मिश्रा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि कपसेठी क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर घटौली की जा रही है।जिसको देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है।चेकिंग अभियान के दौरान मिलावट की जांच की जा रही है। अभी तक जांच की जा रही है जो कपसेठी के कई क्षेत्रों में अभियान चलाया रहा है।
पूर्ति निरीक्षक अधिकारी सेवापुरी राजातालाब जितेंद्र कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप पर चेकिंग के दौरान कुछ पेट्रोल पंप परअनियमितता पाई गई है।उन्हें चेतावनी दी कि अगर दोबारा गड़बड़ी मिली तो पेट्रोल पंप के संचालकों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।