वाराणसी:
आगामी त्यौहार — करवाचौथ, दीपावली, छठ पूजा एवं अन्य पर्वों के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के उद्देश्य से वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
पाण्डेयपुर चौराहा, काली माता मंदिर तिराहा क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव और आजमगढ़ मार्ग के निर्माण कार्य को देखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है।
नई यातायात व्यवस्था इस प्रकार होगी —
- पुलिस लाइन चौराहा से आजमगढ़ की ओर जाने वाले वाहन
अब पाण्डेयपुर ओवरब्रिज के ऊपर से होकर काली माता मंदिर तिराहा → बायें भक्तिनगर मार्ग से होकर आजमगढ़ की ओर जा सकेंगे। - भक्तिनगर से पुलिस लाइन चौराहा की ओर जाने वाले वाहन
ऐसे वाहन काली माता मंदिर तिराहा से बायें पहड़िया की ओर 100 मीटर आगे जाकर मिश्रा पेट्रोल पंप के पास से यू-टर्न लेकर पाण्डेयपुर ओवरब्रिज के ऊपर से अपने गंतव्य तक जाएंगे। - भक्तिनगर से पाण्डेयपुर चौराहा की ओर जाने वाले वाहन
काली माता मंदिर तिराहा से बायें पहड़िया की ओर 100 मीटर आगे जाकर मिश्रा पेट्रोल पंप से यू-टर्न लेकर पाण्डेयपुर ओवरब्रिज के नीचे बायीं ओर से अपने गंतव्य को जाएंगे।
- संदहा, आशापुर या पहड़िया की ओर से आने वाले वाहन
जिन्हें भक्तिनगर या आजमगढ़ जाना है, वे पाण्डेयपुर ओवरब्रिज के नीचे से यू-टर्न लेकर काली माता मंदिर तिराहा → बायें भक्तिनगर मार्ग से होकर आगे बढ़ेंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था का उद्देश्य
काली माता मंदिर तिराहे पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण जाम, एम्बुलेंस और स्कूल वाहनों की रुकावट, तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
ऐसे में इन परिस्थितियों से बचने और सुगम यातायात बनाए रखने के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है।