Type
इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन
बच्चो ने मारी बाज़ी राज्य स्तर पर जीते स्वर्ण पदक और राष्ट्रीय में हुवा सिलेक्शन।
36वीं यू.पी. स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप और पूमसे 30वीं यू.पी. स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के. डी. सिंह बाबू इंडोर स्टेडियम लखनऊ 19 से 20 और 21 जनवरी 2024 तक।
दिन रात मेहनत बच्चो की रंग लाई , बनारस से तीन बच्चों का सिलेक्शन हुआl जिसमें जूनियर में कु० मनीषा स्वर्ण पदक भार वर्ग 42 किलो, आदित्य निषाद स्वर्ण पदक भार वर्ग 44 किलो, कैडेट में शिवनी स्वर्ण पदक भार वर्ग 44 किलो
ये सारे बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता होने वाली में सेलेक्ट हुए हैं जो ये गेम के. डी. सिंह बाबू इंडोर स्टेडियम* लखनऊ *19 से 20 और 21 2024 फाउंडर ऑफ ताइक्वांडो इंडिया Dr जिम्मी आर
जगीतिनी और पीटर आईसीएसएफ एनजीओ कीl डायरेक्टर सबा खान अतिथि रही लखनऊ में जोरदार स्वागत हुआl
सबा खान का संघर्ष लगातार जारी है बेटियों को आगे बढ़ाने का और उनको ओलंपिक तक ले जाने काl मुहम्मद सुल्तान खान कोच व कोषाध्यक्ष उनकी कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत बच्चे आगे बढ़ रहे हैं भारत के कोने-कोने से बच्चे स्वर्ण पदक सभी बच्चे लेकर आते हैं यह उनकी खूबसूरती से सिखाई गई मेहनत का नतीजा है जो बच्चे हर जगह से जीत हासिल करते हैं और ज्यादा से ज्यादा राज्य और जिले को गोल्ड मेडल देते हैं l