magbo system

जल जमाव की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पानी में स्नान कर थरिया,लोटा और घँटा बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

वाराणासी जिले के संत रविदास मार्ग पर जल जमाव से नारकीय स्थिति,क्षेत्रीय जनता ने सीवर पानी में स्नान कर थरिया-लोटा-घंटा बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

बताते हैं की सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 के संत रविदास मार्ग पर पिछले लगभग 7 महीनों से जल-जमाव की समस्या बनी हुई है।जहां स्थानीय जनता कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुकी है,जिसके बादअधिकारी आते हैं और दो-तीन दिन का दिखावटी काम करवाकर आधा-अधूरा छोड़कर चले जाते हैं। जब क्षेत्रीय नागरिक कारण पूछते हैं तो कहा जाता है कि “बजट खत्म हो गया है।”

इस मार्ग से हजारों की संख्या में प्रतिदिन *श्रद्धालु,स्कूली बच्चे और आम नागरिक गुजरते हैं।सड़क पर बने कीचड़ और गंदे पानी के कारण प्रतिदिन लोग गिरकर चोटिल होते हैं, कई लोगों के हाथ-पैर तक टूट चुके हैं। अब पिछले 20-25 दिनों से काम फिर से पूरी तरह बंद पड़ा है।

बार-बार गुहार लगाने के बावजूद अधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद, विधायक और मेयर मौन हैं।
इस उपेक्षा से त्रस्त होकर आज बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने क्षेत्रीय जनता के साथ सीवर के गंदे पानी में स्नान कर अर्धनंग होकर थरिया, लोटा और घंटा बजाकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।

वही अमन यादव ने कहा कि इस प्रतीकात्मक विरोध का उद्देश्य मोदी योगी सरकार और नगर निगम प्रशासन को जगाना था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल बहादुर यादव, बाबूलाल यादव,मुसन्न यादव,पगल यादव,कुंदन यादव,बुल्ला यादव,गोलू यादव,हिमांशु प्रजापति, महेंद्र प्रजापति समेत तमाम क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

खबर को शेयर करे