magbo system

पुलिस आयुक्त ने अतिक्रमण पर लगायी फटकार ,गोदौलिया से दालमंडी तक किया निरीक्षण

बिना नम्बर के वाहनों को सीज करने को दिए निर्देश

दालमंडी में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक की

वाराणसी -पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था को जांचने और अतिक्रमण अभियान के तहत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण व यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगा। पुलिस आयुक्त ने क्षेत्रान्तर्गत लहुराबीर चौराहे पर रुककर सड़क पर हुए अतिक्रमण पर जमकर फटकारा और कार्रवाई का निर्देश दिया। गोदौलिया से केवीएम होते हुए दालमण्डी तक पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण हटाने को कहा। इसके बाद लहुराबीर होते हुए तेलियाबाग तिराहा तक पैदल गश्त किया। पुलिस आयुक्त ने अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाने को कहा। दालमण्डी में तैनात एवं ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों की चेकिंग की गई। पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी, सतर्कता एवं सक्रियता से ड्यूटी करने के निर्देश दिया। बिना नंबर की गाड़ियों को तत्काल सीज करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया ।

खबर को शेयर करे