magbo system

दलित बस्ती में वर्षा के पानी से जलजमाव

जिलाधिकारी को दलित बस्ती के पीड़ितों ने पानी जलजमाव के लिए दिया प्रार्थना पत्र

ग्रामीणों का आरोप जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं को किया दरकिनार

रास्ते पर गंदे पानी का जल जमाव बच्चो महिलाओं को प्रतिदिन गुजरना होता है इसी रास्ते से

ग्राम सभा पालिया शम्भूपुर मे रोड को लेकर विरोध प्रदर्शन

ग्राम सभा मे दलित परिवारो को सताने लगा डेंगू मलेरिया की चपेट का भय

वाराणासी जिले के हरहुआ ब्लॉक के ग्राम सभा पालिया सम्भूपुर मे आज गांव के लोगो ने रोड पर गन्दे पानी जलजमाव और गंदगी को लेकर काफी रोष जताया। उनका कहना है की आज 10 वर्षो के ग्राम सभा का रोड पे बारहो महीना पानी लगा रहता है जिसके कारण गांव को सैकड़ो लोगो को आने जाने मे दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।और सड़क पे पानी जमा रहने की वजह से गंदगी फैली हुई है । जिसके कारण मच्छर कीड़े मकोड़े की वजह से कई लोग पिछले कई वर्षों से डेंगू मलेरिया और बुखार से पीड़ित हो चुके होते है । और स्कूल के बच्चो को स्कूल जाने मे बहुत परेशानियों का समना करना पड़ता है । आये दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो जाता है । जिसकी शिकायत गांव वालो ने कई प्रतिनिधियों से किया यहा तक की मुख्यमंत्री पोर्टल पे भी शिकायत की गई लेकिन उनके साथ सिर्फ और सिर्फ निराशा और आश्वासन के सिवा कुछ हाथ नाही आया। आज वाराणसी जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र देकर गांव के विकास की गुहार लगाई । प्रधान से शिकायत करने पर प्रधान कहते है की अभी बजट नाही आया है जब बजट आएगा तो काम होगा । उन्होंने कहा की अगर कोई नहि सुनेगा तो हम गांव के लोग खुद चंदा इकट्ठा कर के सड़क का निर्माण कराएंगे।

खबर को शेयर करे