
वाराणसी।बनारस रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को बरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बराकास) की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह द्वारा प्रयागराज मुख्यालय से आभासी रूप में की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बरेका भारत सरकार की अद्यतन योजनाओं एवं नीतियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा केंद्र सरकार की भाषा नीति के अनुपालन में तकनीकी क्षेत्र में भी हिंदी के प्रयोग-प्रसार के लिए समर्पित है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी, कर्मचारी तकनीकी विषयों पर बोलचाल की भाषा में पुस्तक लिखें।महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने माननीय गृहमंत्री जी की अध्यक्षता में दिनांक 14 एवं 15 सिंतबर को गांधीनगर, गुजरात में आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, वाराणसी के कार्यालयों को प्रसंशनीय श्रेणी में पुरस्कृत होने के लिए सभी को बधाई दी।बैठक में उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित हिंदी की प्रगति रपट पर चर्चा की गई एवं अपने विचार प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, मुख्य संरक्षा अधिकारी राम जन्म चौबे, नीरज जैन, सुनील कुमार एवं अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
इसके पूर्व उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए मुख्य राजभाषा अधिकारी प्रवीण कुमार ने बरेका में हो रहे हिंदी के प्रयोग और प्रगति के लिए किए जा रहे रचनात्मक प्रयासों से अवगत कराया।बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी अंकुर रामपाल ने किया।