संकटमोचन मंदिर के महंत को मातृ शोक पर पीएम ने जताया शोक

खबर को शेयर करे

काशी के सांसद पीएम नरेंद्र मोदी ने महंत संकटमोचन प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र को रविवार देर शाम फोन करके मातृ शोक पर दुख जताया है. पीएम ने कहा कि इस दुखद खबर की सूचना मुझे रामेश्वरम में मिल गई थी. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना आपके प्रति है. हम सब आपके साथ खड़े है.

करीब ढाई मिनट की वार्ता के दौरान माता के अस्वस्थ होने की बात पूछी, जिसमे आदरणीय
महंत जी ने बताया कि वह लंबे समय से अस्वस्थ और मधुमेह की रोगी थी. शुक्रवार को अचानक तीन बार उल्टी हुई, जिसके बाद मेरे अनुज प्रोफेसर डॉक्टर विजयनाथ मिश्र और उनकी टीम ने पूरी कोशिश की सुधार की लेकिन ईश्वर को जो मंजूर रहा वही हुआ.
दुख प्रकट करते हुए पीएम ने कहा कि इस घड़ी में हम सब आपके साथ है, ईश्वर शक्ति प्रदान करें.

इसे भी पढ़े -  बाइक के टक्कर में एक लोगों की मौत
Shiv murti
Shiv murti