
वाराणसी–गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनिहरी में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार सवारी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में विकास राजभर, उनकी बहन साधना और ढाई वर्षीय भांजा अभय गंभीर रूप से घायल हो गए। बस खाई में गिर गई, जिससे एक दर्जन यात्री भी चोटिल हुए। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां छोटे बच्चे अभय की हालत नाजुक बताई गई। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया।