magbo system

सेंटरिंग के दौरान गिरा मकान का पिलर,एक मजदूर की हुई मौत

बड़ागांव। स्थानीय थाना क्षेत्र के भीटी बाजार में गुरुवार को सुबह लगभग मुनिराज पटेल के नवनिर्मित मकान का हो रहे कार्य के दौरान सेंटरिंग करते समय पिलर भरा भरा कर गिर गया जिसमें जिसमें भदोही जिला के चौरी थाना अंतर्गत अमवा गांव निवासी मजदूर लगभग 25 वर्षीय मुकेश हरिजन की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद मकान मालिक सहित ठेकेदार व मजदूर सभी लोग मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के रिश्तेदारों ने घटनास्थल पर मृतक की शव को रखकर मुआवजा सहित अपनी विभिन्न मांग करते हुए शाम तक डटे रहे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने काफी देर से समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

खबर को शेयर करे