वाराणसी जिले के राजातालाब स्थानीय बाजार स्थित एक एफएमसीजी (FMCG) व गुटखा गोदाम पर मंगलवार की दोपहर बाद जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा। जहां अचानक हुई इस तरह कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में स्थानीय दुकानदार का माल रखा गया था।
जानकारी के अनुसार, जीएसटी की टीम दो गाड़ियों से अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। और टीम के अधिकारियों ने गोदाम का शटर बंद करवाकर अंदर प्रवेश किया और दस्तावेजों व माल की जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि विभाग पिछले कई दिनों से गोदाम की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था और उच्च अधिकारियों के आदेश पर ही यह छापेमारी की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोदाम में बड़े पैमाने पर एफएमसीजी प्रोडक्ट्स की सप्लाई होती है। सूत्रों की माने तो गुटखा भी गोदाम मे स्टॉक किया जाता है। टीम ने छापेमारी के दौरान स्टॉक रजिस्टर, बिल-बाउचर और टैक्स से संबंधित अन्य कागजात की जांच पड़ताल की। विभागीय अधिकारियों ने किसी तरह की आधिकारिक जानकारी देने से इनकार किया,लेकिन अंदर चल रही पूछताछ और गिनती के कारण कार्रवाई लंबी खिंच गई है ।
करीब पांच घंटे से अधिक समय से टीम गोदाम में जांच कर रही है। बाजार के आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए,हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। जांच पूरी होने के बाद ही विभाग की ओर से जब्ती या कार्रवाई की पुष्टि की जाएगी।