magbo system

मॉरीशस के प्रधानमंत्री का काशी आगमन भाजपा नेताओं सहित स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ.नवीनचंद्र रामगुलाम का काशी आगमन पर अंतरराष्ट्रीय लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर में स्थानीय ग्रामीण लोगों सहित भाजपा नेताओं पदाधिकारी तथा सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़ा बजाते हुए और प्रधानमंत्री के ऊपर पुष्प वर्षा कर मॉरीशस के प्रधानमंत्री डाक्टर नवीनचंद रामगुलाम के काशी आगमन पर जोरदार भव्य स्वागत किया गया।जहां सूत्रों के मुताविक वाराणासी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना जताई जा रही हैं।

वही स्वागत के दौरान भाजपा जिला महामंत्री डॉ जयप्रकाश दूबे, राजकुमार गुप्ता ओमप्रकाश पटेल, अवधेश मिश्रा,संतोष सिंह,ओपी पटेल,सुनील दत्त,वसंत पटेल,अनिल चौबे,रावत सहित स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ बीजेपी के सैकड़ो कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद रही।

खबर को शेयर करे