magbo system

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर 11 सितंबर को वाराणसी आएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर 11 सितंबर को वाराणसी आएंगे, वाराणसी के मंडलायुक्त एस राज लिंगम ने बताया कि वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर दोपहर में आने के पश्चात वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और वहां से स्थानीय होटल ताज के लिए प्रस्थान करेंगे पुलिस लाइन से ताज होटल तक भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता उनकी अगवानी पुष्प वर्षा कर करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल ताज में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्रराम गुलाम के साथ द्विपक्षी बातचीत करेंगे और दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने का कार्य करेंगे इस अवसर पर दोनों प्रधानमंत्री के अलावा प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। बैठक के पश्चात दोपहर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे से रवाना हो जाएंगे प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम लगभग 2 घंटे का होगा। इसके पूर्व 10 सितंबर की शाम कोही मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र राम गुलाम वाराणसी पहुंच जाएंगे वाराणसी में उनका स्वागत प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी मॉरीशस के प्रधानमंत्री अगले दिन 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के पश्चात विश्राम करेंगे और गंगा आरती में भी भाग लेंगे। अपने दौरे के तीसरे दिन 12 सितंबर को वह प्रातः काल बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के पश्चात लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे से रवाना हो जाएंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। दोनों प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए आकर्षक साज सजा की जा रही है। घाटों सहित स्थान को भी आकर्षक रूप प्रदान किया जा रहा है, और सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

खबर को शेयर करे