magbo system

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा व जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार संग प्रधानमंत्री भारत सरकार व प्रधानमंत्री मॉरीशस के आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों को किया गया ब्रीफ, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

 मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मा0 प्रधानमंत्री मॉरीशस के वाराणसी आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी महोदय द्वारा पुलिस बल की ब्रीफिंग-
प्रमुख बिंदु :

  1. ब्रीफिंग एवं निर्देश
    • ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया गया कि सुरक्षा, प्रोटोकॉल एवं यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न हो ।
    • सभी अधिकारी एवं पुलिस बल पूर्ण सतर्कता, अनुशासन तथा संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें ।
    • ड्यूटी के दौरान समयबद्ध उपस्थिति, संचार माध्यमों का सुचारु प्रयोग एवं परस्पर समन्वय बनाए रखने पर बल दिया गया ।
    • ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिसकर्मी मौसम की अनिश्चितताओं को दृष्टिगत रखते हुए अपने पास रैनकोट, छाता आदि आवश्यक सामग्री अनिवार्य रूप से रखें ।
  2. सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल व्यवस्था
    • वीवीआईपी रूट एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की बहुस्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये ।
    • प्रत्येक चेक प्वाइंट, बैरियर एवं प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस बल को अपनी भूमिका के प्रति सजग रहने एवं किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया ।
    • कार्यक्रम स्थल पर प्रोटोकॉल व्यवस्था का अक्षरशः पालन करने पर बल दिया गया ।
  3. यातायात एवं भीड़ नियंत्रण
    • आम नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाए रखने हेतु विशेष रूप से यातायात प्रबंधन पर चर्चा की गई। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा एम्बुलेंस आदि के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ।
    • यातायात डाइवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से लागू करने के निर्देश दिये गये ।
    • भीड़-नियंत्रण एवं जन-सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल को जिम्मेदारी एवं धैर्यपूर्वक कार्य करने हेतु कहा गया ।
  4. कर्तव्य पालन का संदेश
    • पुलिस आयुक्त महोदय ने कहा कि इस कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीडिया की दृष्टि रहेगी, अतः प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को अपने दायित्वों का निर्वहन सर्वोच्च निष्ठा, सतर्कता एवं तत्परता के साथ करना होगा।
    • उन्होंने यह भी अपेक्षा की कि समस्त पुलिस बल आपसी समन्वय, शालीन व्यवहार एवं व्यावसायिक दक्षता के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम को शांति, सौहार्द एवं गरिमा के साथ सम्पन्न करायें । आज दिनांक 09.09.2025 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल एवं जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार द्वारा मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मा0 प्रधानमंत्री मॉरीशस के वाराणसी आगमन/भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिजर्व पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की गई । इस दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा, प्रोटोकॉल एवं यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी तथा सभी अधिकारी एवं पुलिस बल पूर्ण सतर्कता, अनुशासन एवं संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें । उन्होंने ड्यूटी के दौरान समयबद्ध उपस्थिति, संचार माध्यमों के सुचारु प्रयोग एवं आपसी समन्वय पर बल देते हुए वीवीआईपी रूट व कार्यक्रम स्थलों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । चेकप्वाइंट, बैरियर एवं प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस बल को सदैव सजग रहकर किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया। यातायात प्रबंधन के तहत नागरिकों व श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाए रखने, यातायात डाइवर्जन व पार्किंग व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा भीड़-नियंत्रण हेतु धैर्य व जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की दृष्टि रहेगी, अतः प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को सर्वोच्च निष्ठा, तत्परता व व्यावसायिक दक्षता के साथ कार्य करते हुए शांति, सौहार्द एवं गरिमा के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराना है। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री शिवहरि मीना सहित ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
खबर को शेयर करे