magbo system

इस विवाद में पुलिस ने किया नया मुकदमा

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रामसिंहपुर गांव में 17 अगस्त को हुए विवाद के मामले में पुलिस ने अब नया मुकदमा दर्ज किया

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रामसिंहपुर गांव में 17 अगस्त को हुए विवाद के मामले में पुलिस ने अब नया मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई थी।

स्थानीय गाँव निवासी सतनारायण गुप्ता का आरोप है कि बिरजू, घूरे व अन्य लोगो द्वारा उनकी नाबालिग बेटी को गाली-गलौज और धमकी दी गई तथा बीच-बचाव करने पर उन पर भी धामा और ईंट-पत्थर से हमला किया गया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए और तोड़फोड़ भी की गई।

गौरतलब है कि इस प्रकरण में दूसरी ओर से मधु गुप्ता ने पहले ही मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में पीड़ित पक्ष ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त के आदेश पर मिर्जामुराद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है।

खबर को शेयर करे