
वाराणसी।बरेका में विजया दशमी पर रावण व उसके भाइयों के पुतलों के निर्माण शुरू हो गए है।
बरेका के केंद्रीय खेल मैदान पर विजयोत्सव के दिन जहां रावण 70 फिट का होगा तो वही कुम्भकर्ण 65 फिट व मेघनाद 60 फिट के होंगे।इसके लिए दशकों से पुतलों के निर्माण कर रहे मंडुवाडीह निवासी शमशाद अपने पूरे परिवार के साथ जुट गए है।
विजया दशमी समिति के रूपक निदेशक एसडी सिंह व पुतलों के निर्माण कर रहे शमशाद ने बताया कि इस बार रावण,कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतलों के निर्माण में 200 किलो मैदा,150 पीस बांस,200 कोलो कागज,डेढ़ कुंतल तांत,150 पीस साड़ी,50 किलो पेंट व एक किलो तूतिया का प्रयोग होगा। 10 आदमी दो माह में पुतलों को तैयार करते है।उन्होंने बताया कि सभी पुतलों में 200 पीस पटाखा का भी प्रयोग होगा।