magbo system

दीनदासपुर विद्युत उपकेंद्र पर क्षमता वृद्धि हेतु 10 एमवीए ट्रांसफार्मर का हुआ शुभारंभ

क्षेत्र के दर्जनों गांव के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित,फाल्ट से मिलेगी निजात

वाराणासी जिले के आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र के दिनदासपुर विद्युत उपकेंद्र पर क्षमता वृद्धि हेतु 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर का स्थानीय प्रतिनिधि समेत अधिशासी अभियंता मनीष झा ने पूजन के साथ उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि पहले उपकेंद्र पर 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगा था। बढ़ते बिजली लोड को देखते हुए इसकी क्षमता दोगुनी कर दी गई है। इस उपकेंद्र से जंसा,दिनदासपुर,बड़ौरा बेरुका,कुंडरिया,देईपुर, खेमापुर,सोनबरसा, नैपुरा,नईबस्ती,राखी समेत दर्जनों गांवों के करीब 4 हजार घरों को बिजली आपूर्ति की जाती है।
वही एसडिओ राजेश यादव ने बताया कि आने वाले पांच वर्षों में इस क्षेत्र की बहुमुखी विकास होने की उम्मीद जताई जा रही जिसमें विद्युत आपूर्ति की भूमिका अहम होगी।जिसको लेकर क्षेत्र के विभिन्न उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि की जा रही है। जिसके क्रम में यह कार्य किया जा रहा है।आधुनिकरण योजना के तहत यह काम कैपिटल पावर कंपनी द्वारा किया गया है।

पूजन कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अभियंता बरईपुर मनीष झा एसडीओ राजेश यादव, अवर अभियंता विनम्र पटेल,सीनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार सिंह,गौरव पटेल,प्रमोद मौर्य,दीपक राय सहित कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

खबर को शेयर करे