
राजातालाब।ग्रामीण क्षेत्र के राजातालाब ,रानी बाजार, मोहन सराय, गंगापुर, बीरभानपुर, पयागपुर,कोइली, असवारी, चंदापुर,जख्खिनी, पचाई,शाहंशाहपुर, भवानीपुर,पनियरा इत्यादि गांव में वारावफात का जुलूस निकाला गया। इसके अलावा शहावाबद गांव के मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हाफिज मोहम्मद नसीम के सरफरिश्ती में जुलूस ए मोहम्मदी में हाथ में इस्लामी झंडा लेकर सरकार का अहमद मरहबा का नारा लगाते हुए नीरपुर सागरपुर होते हुए शहावाबाद मुस्लिम बस्ती में पहुंचे। जुलूस के दौरान ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल, सिराज शाह, अख्तर शाह, हदीस शाह सहित सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे।