magbo system

टीकाकरण करते समय पशुओं ने किया पैरावेट पर हमला,हालत गंभीर

राजातालाब ।टीकाकरण करते समय पशु ने पैरावेट के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जानलेवा हमले में प्राइवेट सतीश कुमार यादव बुरी तरह जख्मी हो गए। एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पैरावेट सतीश कुमार यादव पशु टीकाकरण के लिए बैरवन गांव में गए हुए थे। टीकाकरण के दौरान सतीश के ऊपर पशुपालक विनोद कुमार मौर्य की गाय ने हमला कर दिया। जिससे उनके गुप्तांग में अत्यधिक चोट लग गई। पास खड़े ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें गाय के हमले से बचाया और अस्पताल पहुंचाया।

खबर को शेयर करे