magbo system

बाइक सवार उचक्के काउंटर से पैसे लेकर हुए फरार

पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटी

राजातालाब । स्थानीय थाना क्षेत्र में मातलदेई पुलिस चौकी क्षेत्र के
गौरा बाजार में पंचकोशी रोड पर दिन में लगभग 10:30 बजे बाइक सवार उचक्को ने धर्मेंद्र सिंह के वैष्णो माता बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में उचक्का गिरी कर एक दुकान से 75 सौ रुपए उड़ा दिए।इस दौरान एक उचक्का ने दुकानदार को बात में भरमाये रखा जबकि दूसरे उचक्के ने 75 सौ रुपए काउंटर में से निकाल लिया। पैसे निकालने के बाद दोनों पल्सर से फरार हो गए। दुकानदार को घटना की तुरंत जानकारी मिली और उसने उचक्कों का पीछा किया लेकिन उचक्के मातलदेई की तरफ तेज रफ्तार में निकल गए थे। दुकानदार की सूचना के बाद राजातालाब थाने की पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

खबर को शेयर करे