
वाराणसी जनपद के सेवापुरी आदर्श विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा लोहराडीह गांव का ऐतिहासिक कुश्ती दंगल रविवार की सायं सम्पन्न हुआ,जहाँ इस कुश्ती दंगल में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लेकर राज्य स्तरीय नामी-गामी पहलवानों ने कुश्ती दंगल में भाग लेकर एक दूसरे पहलवान को पटखनी देने के लिए अपने-अपने दाव पेंच का प्रदर्शन कर जोर आजमाइस की।
इस कुश्ती दंगल में 58 पुरुष वर्ग तथा 2 महिला वर्ग की पहलवानों ने अपना जोर आजमाइश किया,कुश्ती दंगल में विकासखंड क्षेत्र बड़ागांव के कुड़ी गांव निवासी पारस पहलवान का दंगल अखाड़ा पर अच्छा खासा दबदबा रहा,जहाँ उन्हों ने चंद मिनटों में ही तीन नामी-गामी पहलवानों को अपने कला और दाव पेंच का प्रदर्शन करते हुए धराशाही कर दिया।जिसे देख दर्शक काफी देर तक तालिया बजाते रहे।
दंगल में कुश्ती देखने के लिए दंगल स्थल पर दूर दूर से आये काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ लगी रही।
वही कुश्ती दंगल कमेटी के आयोजक मदनमोहन शुक्ला ने बताया कि इस कुश्ती दंगल में कुल 60 जोड़ी पुरुषों और महिला पहलवानों की कुश्ती कराई गई।कुश्ती दंगल में 100 रुपए से लेकर एक 25 हजार रुपए तक की पहलवानों की जोड़ी की भी कुश्ती कराई गई।जहाँ कई कुश्ती निर्णायक रही।
इस ऐतिहासिक कुश्ती दंगल के दौरान प्रमुख रूपसे भाजपा एमएलसी धर्मेन्द्र राय,सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल सेवापुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक दुबे रामजनम शुक्ला,गप्पू शुक्ला,बृजमोहन शुक्ला गणेश प्रसाद,मोनू सिंह अजीत कुमार सिंह समेत क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।