राजातालाब।विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय राजातालाब एसडीओ मुकेश कुमार यादव ने बताया कि 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र काशीपुर पर पूर्व से स्थापित 5 एम०वी०ए० परिवर्तक की क्षमतावृद्धि कर 10 एम०वी०ए० होगा जिसके कारण उपकेन्द्र से निर्गत राजापुर कृषि पोषक की विद्युत आपूर्ति सोमवार को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक एवं इस उपकेन्द्र से पोषित ग्राम काशीपुर, रामपुर, देल्हना, भदरासी, भदवर, बैरवन, पंण्डितपुर, जगरदेवपुर, कन्नाड़ाडी, धनपालपुर व रमसीपुर की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बीच बीच में बाधित रहेगी।उन्होंने बताया कि इस कार्य से लगभग 15 गांवों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा।
क्षमता वृद्धि हेतु आज सुबह 9 बजे से शाम 6 तक विद्युत आपूर्ति बीच-बीच मे रहेगी बाधित
