बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर स्केटिंग कर अयोध्या के लिए निकलीं सोनी चौरसिया, 4 दिनों की यात्रा अत्यंत विशेष

खबर को शेयर करे

वाराणसी। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को हर सनातनी अपने तरीके से यादगार बनाने में जुटा हुआ है। इसी बीच स्केटिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली सोनी चौरसिया स्केटिंग करते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुईं। मेयर अशोक तिवारी ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सोनी ने काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया।

सोनी चौरसिया स्केटिंग करते हुए बुधवार शाम जौनपुर पहुंची। जहां रामभक्तों ने उनका स्वागत किया। 126 घण्टे स्केटिंग कर रिकॉर्ड बनाने वाली सोनी चौरसिया चार सदस्यों की टीम के साथ जौनपुर के रास्ते अयोध्या के लिए प्रस्थान की हैं। बताया जा रहा है कि उनकी यह यात्रा 4 दिनों की होगी।

इस बाबत सोनी चौरसिया ने कहा कि बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर अयोध्या के लिए निकली हूं। उम्मीद है कि 22 जनवरी को आप लोग महाउत्सव की तरह मनाएंगे।

इसे भी पढ़े -  पोस्टमार्टम हाउस पहुंची एंबुलेंस, ड्राइवर ने कहा- 7 से 8 घंटे में गाजीपुर पहुंचेंगे
Shiv murti
Shiv murti