जमीन विवाद का मामला गरमा गया

Shiv murti

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना परिसर में रविवार को भाजपा कार्यकर्ता उमाशंकर पटेल और पड़ोसी के बीच जमीन विवाद का मामला गरमा गया। पुलिस ने विवाद में एकतरफा कार्रवाई करते हुए उमाशंकर पटेल को जेल भेज दिया। जहां इस कार्रवाई से नाराज दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मिर्जामुराद थाना गेट पर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

भाजपाइयों का आरोप था कि विवादित जमीन पर विपक्षी पक्ष स्टे ऑर्डर के बावजूद निर्माण कार्य कर रहा था।जब उमाशंकर ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उसकी बात सुनने के बजाय उसे ही जेल भेज दिया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई का विरोध किया।

धरनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन भाजपाई संबंधित पुलिसकर्मी को हटाने की मांग पर अड़े रहे। करीब आधे घंटे बाद भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम और उपाध्यक्ष अरविंद पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को थाना प्रभारी के चेंबर में ले जाकर बातचीत की। लंबी बहस के बाद थाना प्रभारी ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया,तब जाकर मामला शांत हुआ।

इस दौरान धरना-प्रदर्शन में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पाठक,यतीश तिवारी,संतोष मिश्रा, सत्येंद्र सिंह,डॉ.रमेश पटेल,सुरेंद्र बिंद,देवेंद्र सेठ,जितेंद्र राजभर, प्रेमनारायण पटेल, बच्चन बिंद,मुकेश गुप्ता, नीरज कुमार,उपेंद्र सिंह अप्पू और मनोज सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में मिर्जामुराद पुलिस द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई किए जाने की चर्चा पूरे जिले में फैल चुकी है। फिलहाल,थाने पर प्रदर्शन के बाद स्थिति सामान्य हो गई और पुलिस ने कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में रखा।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti