तहसील राजातालाब में बुजुर्ग बाबा ने पेट्रोल छिड़क कर किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप, ट्रामा सेंटर में भर्ती

Shiv murti

भूमि आवंटन की मांग की गई अनसुनी बेदखली का हुआ था आदेश

राजातालाब। तहसील राजातालाब में 58 वर्षीय पुजारी बाबा वशिष्ठ नारायण गौड़ ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया जिससे वह बुरी तरह झूलस गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगापुर भोरकला थाना मिर्जामुराद निवासी वशिष्ठ नारायण गोंड पुजारी बताये जा रहे हैं और गांव में गो पालन करके जीविकोपार्जन करते है। गांव सभा की जमीन पर मड़ई लगाकर रहते थे। जहां पर दो दर्जन गाय पाले हुए थे और मंदिर बनाकर पूजा पाठ करते थे। शुक्रवार की दोपहर में राजातालाब तहसील परिसर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने के बाद अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया। अधिवक्ता दौड़कर आग बुझाये तब तक पुजारी बुरी तरह झुलस चुके थे।
पुजारी वशिष्ठ नारायण गोंड का आरोप था कि गांव की लेखपाल और ग्राम प्रधान ने उन्हें बहुतअधिक परेशान कर रखा था। गलत रिपोर्ट लगाकर तंग कर रहे थे। पुजारी तहसीलदार से निवेदन कर भूमिहीन और अनुसूचित जनजाति का होने के कारण भूमि आवंटन की मांग की थी लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। जानकारी के बाद तहसीलदार शालिनी सिंह भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलवाकर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा।
इनका मुकदमा भी 122 बी के तहत खारिज कर बेदखली का आदेश कर दिया गया था। जिससे क्षुब्ध होकर इन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष अपील किया था। कुछ माह पूर्व वहां से भी इनका मुकदमा खारिज हो गया था।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti