

वीडीए सचिव के आश्वासन पर लौटे किसान
रोहनिया। मोहन सराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्य को देखने के लिए मंगलवार की शाम को विकास प्राधिकरण सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधिशासी अभियंता अजय पवार, उपजिलाधिकारी राजातालाब शांतून कुमार सिनसिनवार सहित वीडीए के अन्य अधिकारी व अभियंता पहुंचकर विकास कार्य का निरीक्षण कर रहे थे जैसे ही किसानों को इसकी भनक लगी तो भारी संख्या में किसान वहां पर पहुंच गए ।किसानों ने विकास प्राधिकरण सचिव से शिकायत दर्ज कराया कि जिन किसानों ने मुआवजा नहीं लिया है उनके जमीन में भी विकास प्राधिकरण पिलर गाड़ दे रहा है जिसको लेकर किसान काफी नाराज थे। किसानों का कहना था कि बगल का किसान मुआवजा लिया है नापी के दौरान हम लोगों के खेतों में भी पिलर गाड़ दिया जा रहा है।किसानों की समस्या सुनने के बाद सचिव ने कहा कि दो दिन बाद शुक्रवार को 51 बायपास हाईवे के बगल में बीडीए द्वारा बनाए गए कार्यालय पर विकास प्राधिकरण की टीम व क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहेंगे जिन किसानों को आपत्ति होगी वह किसान मौजूद होकर के अपना शिकायत दर्ज कराएंगे। जिन भी किसानों ने मुआवजा नहीं लिया है किसी के भी जमीन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। विकास प्राधिकरण के सचिव के आश्वासन के बाद किसान वहां से लौट गए कुछ किसानों ने मांग किया कि विकास प्राधिकरण मुआवजा लिए जिन किसानों की जमीन के बीच में बिना मुआवजा लिए किसानों की जमीन है उसको नापी करके एक किनारे करवा दिया जाए ताकि किसानों के साथ न्याय हो सके। इस दौरान मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, तहसीलदार सुनील कुमार श्रीवास्तव ,राजस्व निरीक्षक सत्तार अली अंसारी,ए ई संजय गुप्ता, जेई संजय तिवारी, लाल बिहारी पटेल, विजय पटेल, ग्राम प्रधान मोहन सराय मनोज वर्मा, मेवा पटेल ,प्रेम साव, राणा सिंह चौहान ,उदय पटेल,जियाराम पटेल,मानिक, सूरज,मंतोरा देवी, निर्मला,चमेला सहित तमाम किसान मौजूद थे।

