RS Shivmurti

लखनऊ में 56 लोगों ने दोबारा हिंदू धर्म अपनाया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लखनऊ में हिंदू धर्म छोड़ क्रिश्चियन धर्म अपनाने वाले 56 लोगों ने घर-वापसी करते हुए दोबारा हिंदू बन गए। शुक्रवार को लखनऊ के नीलमथा इलाके में रीति-रिवाज के साथ सभी लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया। सभी की घर-वापसी सिद्दी धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से हुई है।
ट्रस्ट के सभापति सुधीर राजपाल ने बताया कि अभी तक आर्थिक समस्या का लाभ उठाकर दूसरे धर्म के लोग हमारे लोगों को लालच देते हैं। कई बार मजबूरी में आदमी अपना धर्म छोड़ने के लिए मजबूर हो जाता है। ऐसे में अब सिद्दी धर्मार्थ ट्रस्ट ने ऐसे लोगों को वापस हिंदू धर्म में शामिल कराने का निश्चय किया है।
उन्होंने बताया कि 50 ऐसे लोगों का चुनाव किया गया था, जो हमारे धर्म में वापसी करेंगे। लेकिन जब रीति-रिवाज के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ, तो ये संख्या 56 तक पहुंच गई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वजीरगंज थाने के बाहर वकीलों का प्रदर्शन
Jamuna college
Aditya