नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से प्रशासन के साथ मिलकर समाज की सेवा करते हैं-सत्येन्द्र कुमार

Shiv murti

जिलाधिकारी/नियंत्रक ने नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन को दिलाई शपथ

नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन ने ली शपथ

  वाराणसी। जिलाधिकारी/नियंत्रक सत्येन्द्र कुमार ने नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वयंसेवक यातायात प्रबंधन में भी अपना योगदान दे तथा स्वच्छता अभियान में भी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से प्रशासन के साथ मिलकर समाज की सेवा करते हैं। यह बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है। 
  जिलाधिकारी रविवार को चेतगंज स्थित नागरिक सुरक्षा संगठन कार्यालय में पहुंचकर वहां पर चीफ वार्डन विनोद गुप्ता को शपथ ग्रहण कराई। एडीएम सिटी आलोक कुमार ने चीफ वार्डेन को बधाई देते हुए आपरेशन सिंदूर के समय बंद पड़े इलेक्ट्रिक सायरनों को दुरूस्त कराने के लिए डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि डिवीजनल वार्डेन ने नगर में 1962 के बाद बंद पड़े सायरनों की मरम्मत कराने और उन्हें पुनः स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जो प्रसंशनीय है। कार्यक्रम का संचालन डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय ने किया। स्वागत उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जेडी सिंह, विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी आलोक कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी चीफ वार्डेन अविनाश अग्रवाल ने किया।
    इस अवसर पर  डिवीजनल वार्डेन सी.बी. सिंह, कन्हैया लाल, संजय कुमार राय, अमूल श्रीवास्तव, अरविन्द विश्वकर्मा, वीवी सुन्दर शास्त्री, ओपी श्रीवास्तव, मंगला प्रसाद, निधिदेव अग्रवाल, कंचन गुप्ता, रवीश दत्त मिश्र, राजेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, गोपाल मुखर्जी, दिलीप पांडेय, अभिषेक जायसवाल, राजेश सिंह, गोपी कुमार आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti