ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत लंबे समय से कपसेठी थाने परिसर में खड़े 25 लावारिस एवं सीज वाहनों की हुई नीलामी

Shiv murti

वाराणसी जिले के कपसेठी थाना परिसर में ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत लंबे समय से खड़े लावारिस एवं सीज वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया सम्बंधित अधिकारियों के बीच संपन्न कराई गई। जहाँ पुलिस की इस कार्यवाही में कुल 25 लावारिस वाहन—दो पहिया,तीन पहिया और चार पहिया शामिल थे। इन वाहनों का मूल्यांकन ₹1,10,300/- तय किया गया था,जबकि बोलीदाताओं द्वारा ₹1,20,000/- की अंतिम बोली लगाई गई।

नीलामी की कार्यवाही कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजातालाब संजीव कुमार शर्मा,सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक कपसेठी अरविन्द कुमार सरोज, निरीक्षक परिवहन दिनेश राम तथा हेड मुहर्रिर नारायण पाण्डेय की मौजूदगी में नीलामी की कार्यवाही संपन्न कराई गई।
जहां इस दौरान बोलीदाता अशोक कुमार गुप्ता,अनिल कुमार, विकास कुमार,सुनील कुमार,संजय यादव, संजय कुमार और अजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

वही सम्बंधित अधिकारियों के मुताविक नीलामी पूरी तरह पारदर्शी और विधिक प्रक्रिया के तहत संपन्न की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि यह अभियान के अंतर्गत अन्य थानों में भी खड़े लावारिस वाहनों का निस्तारण इसी प्रक्रिया से किया जाएगा।

सूत्रों के मुताविक नीलामी की जानकारी कुछ लोगों को ही दी गई थी।जिससे नीलामी प्रक्रिया में और लोग शामिल नही हो पाए।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti