स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय बजरडीहा में बाल वाटिका का हुआ शुभारंभ

Shiv murti

भाजपा नेता व शिक्षा अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बाल वाटिका का फीता काटकर किया शुभारंभ

वाराणसी जिले केआदर्श विकास खंड सेवापुरी क्षेत्र के ग्राम सभा हरिभानपुर के बजरडीहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया।

जहां कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिंह और विधायक प्रतिनिधि राम विलास पटेल ने फीता काटकर बाल वाटिका का शुभारंभ किया।

वही उद्घाटन समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिंह,सेवापुरी विधायक के प्रतिनिधि राम विलास पटेल,कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जितेंद्र यादव और खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाल वाटिका बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार है,जहां प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाएंगे।

वहीं खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि ऐसी पहल से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और बच्चों को बेहतर वातावरण मिलेगा।

समारोह के दौरान एसआरजी डॉ.कुँवर भरत सिंह,अनिल कुमार मिश्रा,कमला प्रसाद, संतोष कुमार,अमरेश कुमार,जहीर अब्बास आंगनवाड़ी सुपरवाइजर वंदना यादव,नुसरत जहाँ सहित सभी शिक्षक
मौजूद रहे।वही कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया और अंत में राष्ट्रगान के साथ बाल वाटिका समारोह संपन्न हुआ।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti