

वाराणसी। हरहुआ स्थित राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं साहित्यकार डॉ. राघवेन्द्र नारायण सिंह ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रगान की मधुर ध्वनि ने पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।


ध्वजारोहण के उपरांत छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के महत्व को जीवंत किया। राष्ट्रगीत, भाषण और लघु नाटिका प्रस्तुत कर छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और स्वतंत्रता की रक्षा के संदेश को भावपूर्ण ढंग से व्यक्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राघवेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा करना केवल सरकार या सेना की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का सामूहिक दायित्व है। हर नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी सजगता और निष्ठा से करना चाहिए। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि हमें सदैव उनसे प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. बी.के. तिवारी, पंडित रतन कुमार पाण्डेय, डॉ. इकबाल अहमद, प्रीति राय, सोनी सिंह, इन्दुमति देवी, रामतीरथ, संदीप सिंह और मंगल प्रसाद की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमन सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक अंशुमान सिंह ने प्रस्तुत किया।

