
,वाराणसी, जिले के अंदर यातायात व्यवस्था सुचारु करने के मद्देनजर एवं सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए,सारनाथ के विभिन्न क्षेत्रों में जिसमें आशापुर व पंचकोशी चौराहे, सारनाथ चौराहा, म्यूजियम के पास एवं अन्य स्थानों पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग अभियान का नेतृत्व एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने किया। उनके साथ सारनाथ थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी व चौकी प्रभारी म्यूजियम राहुल यादव, चौकी प्रभारी आशापुर अनिल कुमार चंदेल चौकी प्रभारी पुराना पूल पवन राय मय फोर्स के साथ मौजूद थे।
विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है, कि अगर इसी प्रकार से चेकिंग अभियान चलता रहे तो यातायात सुगम हो जाएगा।