

4500 किलोमीटर साइकिल यात्रा कर आशा ट्रस्ट पर पहुंचे जुझारू युवा
पंजाब से निकल कर पूरे देश में देंगे नशा मुक्त भारत बनाने दे रहे हैं सन्देश
देश के युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पंजाब के लुधियाना से 4 माह पूर्व प्रारम्भ हुयी साइकिल यात्रा का सोमवार को वाराणासी जिले चैबेपुर क्षेत्र के कैथी स्थित सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के परिसर पहुंचने पर जोरदार अभिनंदन किया गया । पंजाब के सभी जिलों के होते हुए लद्दाख तक और उसके बाद हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, ग्वालियर होते हुए वाराणसी तक की अब तक की यात्रा में ये युवा लगभग 4500 किलोमीटर साइकिल चला चुके हैं ।
आशा ट्रस्ट परिसर में पुस्तकालय की छात्राओं ने युवा यात्री दल का अभिनंदन किया इस अवसर पर समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि मोबाइल क्रांति के युग में अनेक युवा दिग्भ्रमित होकर नशे के शिकार हो रहे हैं जो उनके लिए साथ ही समाज और देश के लिए खतरनाक है ऐसे में इस प्रकार की जागरूकता यात्राओं का काफी महत्व है ।
यात्रा के संयोजक नितीश चोपड़ा ने बताया कि हम चारो साथी पढाई पूरी करने के बाद अपनी योग्यतानुसार निजी क्षेत्रों में सेवारत रहे किन्तु पंजाब में युवाओं में बढती नशे की लत और “उड़ता पंजाब” जैसी छवि ने हमे उद्वेलित किया और हम निकल पड़े इस देशव्यापी जागरूकता यात्रा पर । यात्रा पूरी तरह जन सहयोग से हो रही है और लोगों का स्नेह हमे मिल रहा है , हम पूरे देश इस अलख को जगाने की कोशिश में निकले हैं जिसमे अगले एक वर्ष से अधिक का समय लग सकता है।
यात्रा दल में बिट्टू सिंह, हरपाल सिंह और संदीप सिंह भी शामिल हैं । स्वागत करने वालों में दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह, मनोज यादव, अनीता देवी, सरोज सिंह सहित आशा पुस्तकालय की दर्जनों छात्राएं शामिल रहीं ।

