ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने मनाया हर्षोल्लास से रतजग्गा त्योवहार का पर्व

Shiv murti

ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में दुकानों पर जलेबी खरीदने की ग्राहकों की लगी रही भीड़

बड़े आकार का बना जलेबा दुकान पर आकर्षण का रहा केंद्र

वाराणसी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आज सोमवार को कपसेठी सहित सेवापुरी क्षेत्र के कई बाजारों में मिष्ठान की दुकानें सजी रही।हर दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने दुकान पर बड़े-बड़े आकर के जलेबी बनाकर दुकान पर सजाया गया था।जहाँ ग्राहको की दुकान पर जलेबी खरीदने के लिए काफी भीड़ देखी गई।वही ग्राहकों में पहले जलेबी खरीदे इसकी होड़ मची रही।
आप को बता दें कि यह त्योवहार हिंदुओं का एक परम्परागत त्योवहार माना जाता है।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर लोग काफी हर्सोल्लास के साथ यह त्योवहार मनाते हैं।हर घर में लोग जेलेबी खाकर त्योवहार मनाते हैं।इसकी मान्यता ग्रामीण क्षेत्रों में काफी होती है।जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इस त्योवहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti