
मौके से 7647/-रूपये माल फड़ व पाँच अदद मोबाईल फोन बरामद
वाराणसी -पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध/अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एसओजी-2 टीम व थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पाण्डेयपुर थाना कैण्ट से जुआ खेल रहे कुल 07 अभियुक्तगण 1. विजय सिंह पुत्र स्व० उमा सिंह पता म0नं0 सीके 64/67 मोहल्ला छोटी पियरी कबीर चौरा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी 2. बच्चा यादव पुत्र लल्लू यादव निवासी मोहल्ला पंचकोशी सालारपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी 3. अरूण कुमार पुत्र स्व० नरेश प्रसाद निवासी म0नं0 सी 28/141 पाण्डया कटरा तेलिया बाग थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी 4. नखडू पुत्र स्व० काशीनाथ निवासी म०नं0 सा 1/107 अ मोहल्ला बैरीवन पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी 5. गोपाल कश्यप पुत्र स्व० राधेश्याम निवासी म0नं0 सी 1/29 मोहल्ला वैरीवन थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी 6. राधेश्याम पुत्र स्व० मन्नूलाल निवासी म0नं0 सा-1/53 मोहल्ला ठकुरापुरा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी 7. अशोक कुमार जायसवाल पुत्र रमाशंकर जायसवाल निवासी म०नं० एस 8/445 मोहल्ला पाण्डेयपुर चौराहा थाना कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी को दिनांक 08.08.2025 को समय करीब 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया, मौके से 7647/- रूपये माल फड़ व व कुल पाँच अदद मोबाईल फोन बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 442/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

