पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा हाल ही में गठित एसओजी-2 टीम द्वारा ….

द्वारा लगातार जारी है कार्यवाही। एक अवैध हुक्काबार तथा एक ऑनलाइन लॉटरी पर की गई छापेमारी।

  • अवैध हुक्काबार संचालन पर कार्यवाही -*

पुलिस उपायुक्त अपराध श्री सरवणन टी. के पर्यवेक्षण एवं एसीपी चेतगंज श्री ईशान सोनी के नेतृत्व में सोग-02 टीम द्वारा छापेमारी ।

सिगरा थाना अंतर्गत नगर निगम चौकी क्षेत्र, शिवपुरवा में अवैध हुक्काबार संचालन की सूचना पर पहले रेकी कर पूरी की तैयारी फिर हुई कार्यवाही

मौके से कुल 09 अभियुक्त गिरफ्तार (08 पुरुष एवं 01 महिला), जिनमें 02 नाबालिग शामिल ।

बरामदगीः 06 हुक्का, 07 मैजिक कॉइल, 06 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू, 03 पैकेट फ्लेवर तंबाकू (31 सिगरेटनुमा डिब्बों में), बंधन बैंक एवं फोन पे का क्यू आर कोड, आरएस641 नकद ।

अवैध हुक्काबार संचालन के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित ।

ऑनलाइन लाटरी का संचालन पर कार्यवाही

लाटरी का संचालन करने वाले संचालक व लाटरी खेल रहे कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

➤ थाना भेलूपुर क्षेत्र, गुरु धाम चौराहे के पास लॉटरी जुए के अड्डे पर छापेमारी ।

लॉटरी संचालक सहित मौके पर लॉटरी में पैसा लगाने वाले सभी खिलाड़ियों की गिरफ्तारी ।

गुप्त मॉनिटरिंग और पुख्ता सूचना के आधार पर सोग-2 टीम ने सही समय पर दी दबिश ।

बरामदगी: आरएस8,000 नकद, ऑनलाइन भुगतान हेतु प्रयुक्त क्यू आर मशीन, 06 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 02 कीपैड फोन ।

सोग-2 टीम द्वारा क्षेत्र में अनैतिक व अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी ।

आज दिनांक 10.08.2025 को पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशन में हाल ही में गठित सोग-2 टीम द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी है। टीम ने थाना सिगरा क्षेत्र के शिवपुरवा स्थित अवैध हुक्काबार पर गुप्त रेकी के बाद छापेमारी कर 09 अभियुक्तों (08 पुरुष, 01 महिला, जिनमें 02 नाबालिग) को गिरफ्तार करते हुए 06 हुक्का, 07 मैजिक कॉइल, फ्लेवर तंबाकू, क्यू आर कोड और आरएस641 नकद बरामद किए। वहीं, थाना भेलूपुर क्षेत्र के गुरु धाम चौराहे के पास धनलक्ष्मी ऑनलाइन लॉटरी के अड्डे पर छापेमारी कर मुख्य संचालक सहित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा आरएस8,000 नकद, 06 एंड्रॉयड मोबाइल, 02 कीपैड फोन और ऑनलाइन पेमेंट हेतु क्यू आर मशीन बरामद की गई। सोग-2 टीम द्वारा ऐसे अनैतिक व अवैध कारोबारों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti