
वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने शुक्रवार को एक यात्री का खोया बैग खोजकर वापस दिलाया।
शुक्रवार को मंडुवाडीह पुलिस को राम ऋषि सिंह पुत्र मुसाफिर सिंह निवासी धरहरा थाना कृष्णा ब्रह्म जिला बक्सर बिहार ने सूचना दिया कि इनका बैग बुधवार को ऑटो में छूट गया है।
सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव व सुनील कुमार राय सर्विलांस व सीसीटीवी के माध्यम से ऋषि का बैग ऑटो से खोजकर शुक्रवार को उसे बुलाकर सौप दिया।ऋषि ने मंडुवाडीह पुलिस को धन्यवाद कहा।

