magbo system

पति समेत सास,ससुर देवर के खिलाफ जंसा थाने में मुकदमा दर्ज

वाराणसी जिले के जंसा स्थानीय थाना क्षेत्र के बेसहूपुर गांव में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दी है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति की बीमारी का इलाज कराने के नाम पर ससुराल वाले उस पर लीवर डोनेट करने और पांच लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बना रहे थे। जहां मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई और घर से निकाल दिया गया। इस मामले में महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,संगीता नाम की महिला की शादी वर्ष 2016 में कपसेठी थाना क्षेत्र के सरावां गांव निवासी महेंद्र प्रताप के पुत्र विकास कुमार से हुई थी।उक्त विवाहिता के तीन छोटे बच्चे हैं। महिला का आरोप है कि उसका पति शराब का आदी है और लीवर खराब हो चुका है। इस स्थिति में ससुराल वाले महिला पर दबाव बना रहे थे कि वह अपने पिता से पाँच लाख रुपये लाकर पति का इलाज कराए और स्वयं अपना लीवर डोनेट करे। संगीता का कहना है कि तीनों बच्चों का जन्म ऑपरेशन से हुआ है,जिससे वह लीवर डोनेट करने में असमर्थ है।

महिला ने बताया कि मना करने पर उसकी सास,ससुर और देवर उसे अक्सर मारते-पीटते हैं और बच्चों समेत घर से निकाल देते हैं।
महिला ने आरोप लगाया कि उसके बीमार पति का ससुराल पक्ष फंड और नौकरी हड़पना चाहता है। इसके लिए महिला और उसके बच्चों को रास्ते से हटाने की कोशिश की जा रही है। पति की ओर से फैमिली कोर्ट में तलाक का मामला भी चल रहा है।

वही महिला का कहना है कि वह अपने पति की सेवा करना चाहती है, लेकिन ससुराल वाले उसे और बच्चों को घर में नहीं घुसने देते और मारपीट कर भगा देते हैं।

फिलहाल इस मामले मे अब जंसा पुलिस पति सास,देवर,ससुर के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115(2) व 118(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुट गई है

खबर को शेयर करे