वाराणसी कापसेठी मार्ग चौड़ीकरण के लिए दुकानों पर चला बुलडोजर,दुकानदारों में नाराज़गी

रक्षा बंधन त्योहार के समय तोड़फोड़ से व्यापार प्रभावित होने की जताई चिंता,प्रशासन ने दो माह पूर्व जारी नोटिस देकर दिया था हवाला

वाराणसी क्षेत्र के कापसेठी भदोही मार्ग पर बुधवार को सड़क चौड़ीकरण के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा तोड़फोड़ की कार्यवाही अचानक शुरू कर दी गई जहाँ राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में कई दुकानों और मकानों को गिराया गया। कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और कई व्यापारियों ने रक्षा बंधन का त्योवहार का हवाला देते हुए विरोध भी जताया।

वही प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार संबंधित लोगों को लगभग दो माह पूर्व ही नोटिस देकर अवगत करा दिया गया था कि उनका निर्माण कार्य सड़क चौड़ीकरण की सीमा में आ रहा है। इसके बावजूद कुछ दुकानदारों ने निर्माण हटाया नहीं,जिस कारण मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी।

वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन को अभी यह कार्यवाही नहीं करनी चाहिए थी।ब्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी आलम गीर ने कहा, “रक्षा बन्धन का त्योहार का समय चल रहा है। व्यापार अच्छा चल रहा था,बाजार में चहल पहल चल रही थी।लेकिन अब पूरी कमाई चौपट हो गई। प्रशासन से मांग थी कि कुछ दिनों की मोहलत मिले,ताकि त्योहार बाद स्वयं ही हटवा लेते।”लेकिन आज बाजार में अचानक बुलडोजर दुकानों पर चलने लगा जिससे स्थानीय दुकानदारों में काफी नाराजगी है।लोग इस तरह की कार्यवाई से मर्माहत दिखे।

कई दुकानदारों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें पूरा मौका नहीं दिया गया और जल्दबाजी में तोड़फोड़ की गई,जिससे उनका लाखों का नुकसान हुआ है। इस दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।फिलहाल सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया जारी है और प्रशासन का कहना है कि जनहित में यह कार्य आवश्यक है। वहीं दुकानदारों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप की मांग की है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti